मुझे फिर से

58 10 1
                                    

मुझे फिर से उसी बू ,
उसी गर्दिश ने घेरा है,
मैंने फिर से वही लिबास पहना है ,

हां जख्मो से छलनी है मेरी छाती ,
पर देख तो सही मुझे कितनों ने घेरा है

ये पाँ-ए-जौला कबतलक रुकेगी मुझे ,
मेरी कलम ने तेरे फ़लसफों का असर तोड़ा है ,

तीरा बख्त इस जस्त की रिफाकत ही सही ,
पर आज भी मेरी शमशीर ने तेरी तारीकियों का गुरूर तोड़ा है,

शायद मैं अकेला चिराग हूं मसाफत का ,
तभी तो इस जुल्मत ए शब ने मुझे घेरा है।।

झंकार Where stories live. Discover now