...

7 2 0
                                    

ढूंढती है हर जगह
तुम्हे मेरी नज़र,
दिखता है तुम्हारे साथ
ज़िन्दगी का पूरा सफर,
सच्चा है प्यार तेरा मेरा
फिर भी लगता है डर,
क्या करू कई बार
गिराया गया हूं इस कदर...

Musafir Ki Awajजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें