कितना अच्छा लगता है ना...

6 2 0
                                    

कितना अच्छा लगता है ना...
कोई पसंद करता है सिर्फ तुम्हारे पास रहना,
और फिर एक दिन, उसको फर्क  ना
पड़े तुम्हारा जीना, या जी के भी मारना..!!

कितना अच्छा लगता है ना...
किसी और की बाहों में नहाना,
और फिर एक दिन, उसी के ना होने पर
वहीं अकेले नहाते हुए रोना!!

कितना अच्छा होता है ना...
किसी से बात करने के लिए पूरी रात जागना,
और  एक दिन उसके ठुकरा देने पर
उसकी यादों में पूरी रात जागना..!!

कितना अच्छा होता है ना...
जब कोई तुम्हे सिखाए प्यार करना
और  एक दिन उसके मन भर जाने पर
एक बार फिर से तुम्हारा उस प्यार  नफरत करना..!!

Musafir Ki AwajOpowieści tętniące życiem. Odkryj je teraz