एक दिन की देशभक्ति

3 0 0
                                    

अरे... कल 15 अगस्त है चलो आज तिरंगे की dp लगा लेता हूं, रिंगटोन कौन सी सेट करू और wallpaper भी झंडे वाला रख लेता हूं I love my country.... लक्ष्य ये बातें 14 अगस्त को सोच रहा था।
15 अगस्त को पूरा शहर तिरंगे रंग से रंगा हुआ था,पूरा शहर साफ़ था सारा दिन देशभक्ति कार्यक्रम हो रहे थे, हर गली नुक्कड़ पर देशभक्ति गीत बज रहे थे, कहीं कोई अनैतिक कार्य नहीं था सभी देशभक्ति के रंग में डूबे थे , राजनैतिक दलों द्वारा शहर के एक वरिष्ठ नागरिक का सम्मान भी किया गया...
टीवी में भी सारा दिन देशभक्ति गीत और फिल्में आ रही थी पूरा दिन देशभक्ति में बीत गया

अगले दिन 16 अगस्त आ गया सड़के फ़िर गंदी, कहीं कोई शराब पी कर घूम रहा, कहीं लोग जुआ खेल रहे थे एक भ्रष्ट अफ़सर ने पकड़ा और रिश्वत ले कर चला गया, टीवी पर भी कई अजीब गीत बजने लगे,
उन वरिष्ठ ने एक राजनैतिक दल के व्यक्ति से अर्थिक मदद मांगी लेकिन उन्हें दुत्कार कर भगा दिया एक व्यक्ति ने ये कह दिया कि "कल सम्मान किया तो हमारी खबर छापी गई पेपर में, आज कौन छापेगा"
और लक्ष्य अपने दोस्तों से कह रहा था "इस देश में रखा ही क्या है?? दम घुटता है यहां" "वो तो 15 अगस्त थी, कूल दिखाने के लिए देशभक्ति रिंगटोन सेट कर ली अभी चेंज करता हूँ"
और उसने रिंगटोन बदल कर विदेशी भाषा के गीत की कर ली

एक दिन की देशभक्तिWhere stories live. Discover now