कोरोना को हराना है

50 4 2
                                    

माना की संकट बड़ा है,
पर भारत की एकता के आगे कहाँ कोई टिक सका है।।
माना कि संसाधन कम है,
पर जन जन का साथ भी तो बड़ा है। ।
अनुशासन में ही रहना है,
इस संकट को हर हाल में मिटाना है। ।

देश का हर नागरिक मेहनत में लगा है,
कोरोना को हराने का संकल्प सबने करा है। ।
                 

                                      Leela Choudhary

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Apr 15, 2020 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

मेरे शब्द Where stories live. Discover now