सपने

55 7 9
                                    

कौन कहता है सपने सच नहीं होते।
सच तो यह है अपने प्रयास ही पूरे नहीं होते।।
जिन्हे होते हैं अपने सपने सच करने,
यूं निराशा में वक्त बर्बाद नहीं करते।
एक बार नहीं सौ बार प्रयास करते,
जीत न जाते तब तक न रुक करते।
कौन कहता है सपने सच नहीं होते ।।

हर किसी के पास संसाधन पुरे नहीं होते,
होती हैं मेहनत पूरी, तो सपने भी अधूरे नहीं होते।।
पूरी मेहनत से प्रयास करके तो देखते, फिर कैसे तेरे सपने सच सपने नहीं होते।।
कौन कहता है सपने सच नहीं होते।।।

Leela choudhary

मेरे शब्द Where stories live. Discover now