असफलता को हराता चल

106 14 11
                                    

हजारों गम हो चाहे,
तू मुस्कुराता चल।
असफलता को तू हराता चल ।।

क्या हुआ अगर तू सफल नहीं हुआ तो,
तू कोशिशों का मंजर लगाता चल ।
असफलता को तू हराता चल ।।

असफलता चाहे तुम्हें हजार बार मिले,
तू उम्मीदों का दामन थामकर चल।
असफलता को तू हराता चल ।।

अपने लक्ष्य पर निगाहें टिकाकर चल ,
लक्ष्य की ओर हर दिन कदम बढाता चल ।
असफलता को हराता चल ।।

मेरे शब्द Where stories live. Discover now