दर्पण - मेरे मन का

Galing kay SuchitraPrasad

3.1K 196 247

'दर्पण- मेरे मन का' यह किताब मेरी हिंदी में लिखी कविताओ के लिए हैं। इस किताब में मैं अपने मन की भावनाओं... Higit pa

जिंदगी
पायल, कंगन और बिंदिया
माँ
एक सूर्यास्त ऐसा भी
सिन्दूरदान
इत्तेफाक
खण्डहर
प्रेम - दिवानी
रंगरेज - 1
रंगरेज - 2
बसंत के बादल
ऐ रात, ठहर जा तू जरा सा
स्कूल का स्वतंत्रता दिवस
सौगात
हमारी कहानी
इंतज़ार
नादानियॉं
देखा मैंने
जिंदगी -२

सूखी रोटियाँ

39 3 4
Galing kay SuchitraPrasad

सूखी रोटियाँ

देर रात जो हो जाती है,
फिर माँ को नींद नहीं आती है,
सुनती है जो दरवाजे पर आहट उसकी,
फिर माँ को कहीं जाकर राहत मिल जाती है।

"क्यों देर हो गई ? चल खा ले खाना।"
यह कहकर वो खाना निकालती है।
"रहने दो माँ, मैं खा लिया दोस्तों के साथ।"
यह सुन थाली की रोटियाँ भी सूख जाती है।

चली जाती है वो कमरे में चुप-चाप सोने,
और बेटा उम्र की मन-मस्त चादर ओढ़ लेता है।

कभी वो थमा देती थी गर्मागर्म रोटियाँ मोड़कर,
कभी शहद, तो कभी घी लगाकर,
और यूँही पूरा बचपन राजकुमार बन बीत गया,
माँ के आँचल में और पिता के छाव में
कभी पता ही नहीं चला दर्द क्या हुआ...।

थाली पर पड़ी सूखी रोटियाँ भी बोल पड़ी,
"हम तो तुम्हारे इंतजार में सूख गए,
पर तुम कैसे रिश्तों की गर्माहट को ही भूल गए?
पर तुम कैसे उस बूढ़ी माँ को अपना थोड़ा वक्त देना भूल गए?"


🌷🌷🌷 Please Vote, comment and do share with your friends. 🙏🌷🌷🌷

Ipagpatuloy ang Pagbabasa

Magugustuhan mo rin

171 49 60
सोच हो तो कुछ शब्दों में ज़ाहिर कर दू.. मेरे ख्याल हैं जनाब लफ़्ज़ों के मोहताज़ कैसे हो सकते हैं
5.6K 431 10
Haseena malik kaun hai voh kya chupa rahi hai aur ek anjaan museebat jo mahila police Thane par mandra rahi hai inn sab ke beech mein se kaise nikleg...
576K 26.8K 53
#7 ky2 stories on 18th July 2016 It's written by My Friend Kajal [@angelove2]. So whole credit goes to Her I just post it here Want to read...
332K 41.4K 80
It's a story between the neighbours who are poles apart...but..but...but..things gonna happen between them will definitely bring them closer...❤️ Are...