दर्पण - मेरे मन का

Af SuchitraPrasad

3.1K 196 247

'दर्पण- मेरे मन का' यह किताब मेरी हिंदी में लिखी कविताओ के लिए हैं। इस किताब में मैं अपने मन की भावनाओं... Mere

जिंदगी
पायल, कंगन और बिंदिया
माँ
एक सूर्यास्त ऐसा भी
सिन्दूरदान
इत्तेफाक
खण्डहर
प्रेम - दिवानी
रंगरेज - 2
बसंत के बादल
ऐ रात, ठहर जा तू जरा सा
स्कूल का स्वतंत्रता दिवस
सूखी रोटियाँ
सौगात
हमारी कहानी
इंतज़ार
नादानियॉं
देखा मैंने
जिंदगी -२

रंगरेज - 1

143 8 28
Af SuchitraPrasad

रंगरेज

एक शिकायत थी इन हवाओ से,
क्यो बदली अपनी दिशा,
और उड़ा ले गए मेरे दुपट्टे को,

बेचैन होकर जो ढूँढा दुपट्टे को,
हाथ लगी सिर्फ निराशा ही,

एक दिन जो खटखटाया दरवाजा एक रंगरेज ने मेरा,
और लौटाया नया रंग में रंगा दुपट्टे मेरा,
कि एक पल में न जाने कैसा जादू कर डाला,
कि दुपट्टे की लाली भी मेरे गालो पर छा गयी,
कि रंगरेज ने मुझे भी रंग डाला न जाने किस रंग में!
कि अब न रही कोई शिकायत इन हवाओ से,
कि अब शुरू हो चुकी थी कहानी जिसमे रंग भरने थे दिल से।

💗💗💗💗💗💗💗

पहले - पहले प्यार की नयी - नयी शुरुआत हुई,
मैं नादान पूछ बैठी उनसे -
" रंगते हो किस रंग में ओ रंगरेज मेरे!
कहीं ये कच्चा रंग तो नहीं जो उड़ जाए वक्त की मार से? "
"एक बार रंग कर भूल कौन रहा है प्रिये!
हम तो रंगा करेंगे पक्के रंगों से हर रोज तुम्हें।"
और झुक गयी हमारी नजरे उनका जवाब सुनकर।

💗💗💗💗💗💗💗

"क्या देखा तुमने गौर से कभी दुपट्टा अपना?
क्या हाथ आया था कुछ नया उसे छूकर? "

"ओ रंगरेज! जब गौर से देखा मैंने दुपट्टा अपना,
तो पाया उसे सितारों से सजा, कि छूकर उसे हाथ आ गए कुछ सितारे भी। "

तब बोले वो वजह उसे सितारों से सजाने की -
" था एक दाग उस दुपट्टे में, जिसे छिपाने के लिए जरुरत पड़ी, सितारों से सजाने की।"

फिर मैं भी ये पूछ बैठी -"क्या दिल नहीं किया इस दाग लगे दुपट्टे को फेंक देने की? "

"इस दिल ने ही तो रोक दिया और दिया सुझाव उसे सजाने का!"
"इस दिल ने ही कहा कि मत फेंक इसे!"
"कि ये दाग है प्रमाण किसी के निर्मल मन का,
कि ये दाग है गवाह किसी की जीत का,
कि ये दाग है साक्ष्य किसी के त्याग का।"

और ये सुन मेरी आँखें नम हो गयी,
कि ये देख मुझे झट से गले लगा लिया रंगरेज ने।

To be continued.....

* 💗Please feel free to vote, comment and share 💗*

Fortsæt med at læse

You'll Also Like

171 49 60
सोच हो तो कुछ शब्दों में ज़ाहिर कर दू.. मेरे ख्याल हैं जनाब लफ़्ज़ों के मोहताज़ कैसे हो सकते हैं
249K 12.1K 27
Sidharth - A cute innocent and hardworking man who is working as a model in company named naaz Shehnaaz - A hot rich confident and dazzling lady , sh...
332K 41.4K 80
It's a story between the neighbours who are poles apart...but..but...but..things gonna happen between them will definitely bring them closer...❤️ Are...
9.4K 649 37
किस गुल से हुस्न टपकता है किस खुश्ब की रवानी रहती है तेरे नर्म होंठो की अरक हर गुलशन की कहानी कहती है ........ (जब सहबा ए कुहन....) और जबसे सुना है उ...