तुम

11 3 0
                                    


"तुम सुबह हो मेरी,
और तुम ही रात हो।
लबों पे जो रहती है हर वक्त,
तुम वही बात हो।

तेरे बिना सब अधूरा,
ये निगाहें उदास हैं।
अगर साथ है तू मेरे,
तो हर पल मेरा ख़ास है।

जिसे मांगा है मैंने रब से,
तुम वो साथ हो।
लबों पे जो रहती है हर वक्त,
तुम वही बात हो।

नहीं चाहिए कुछ भी,
जो तू मेरे पास है।
जिसकी कीमत नहीं है कोई,
सबसे प्यारा तेरा एहसास है।

तुम दिल हो मेरे,
और तुम ही जज़्बात हो।
लबों पे जो रहती है हर वक्त,
तुम वही बात हो।"

~ Simran

Khwahishein Where stories live. Discover now