4 ~ बचपन (Childhood)

9 2 0
                                    

बचपन

बचपन की यादों का धुंधला सा एहसास है,

जो अब भी मेरे दिल के बहुत पास है,

जिसमें न कोई जिम्मेवारी न कोई व्यापार था,

बस खुशियां, बेपरवाही और ढेर सारा प्यार था,

शाम होते ही खेलने निकल जाते थे,

वापस बुलाते बुलाते घर वाले थक जाते थे,

घर आते ही क्या बनाया है पूछते थे,

अच्छा ना लगे तो न खाने का बहाना ढूंढते थे,

फिर मां से कुछ अच्छा अपनी पसंद का बनवाते थे,

और फिर अफसर की तरह पैर पसार कर खाते थे,

मां पर तो अपना हक जमाने की बात ही कुछ और होती है,

उसके बिना तो जैसे दुनिया ही अधूरी होती है,

पापा के गुस्से से हमें बचाती है,

पर साथ ही उनके गुस्से का मतलब भी समझाती है,

बचपन मस्ती ,शरारतों और बेपरवाही का नाम है,

इसे जी भर कर जीना हर बच्चे का काम है।

____________

Hey people!

I know I am back after a really long time but I hope you guys enjoyed the poem. Don't forget to share your views and press the star button before you leave. Did your childhood also flash before your eyes?

Waiting eagerly for your response!

So much love

So much love

Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.
You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Oct 04, 2023 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

Dil Ki Baatein (A collection of poems)Where stories live. Discover now