हौसलों की उड़ान

17 3 0
                                    


अपने पंख फैलाओ
और हमेशा उड़ते जाओ
तुम्हारे लिए है यह खुला आसमान
तुम्हें खोजना है यह पूरा जहान
अपने सपनों को मत दबाओ
हर दिशा की ओर बढ़ते जाओ
चाहे आए या ना आए
एकदम तो बढ़ाओ
अपने पंख फैलाओ
और हमेशा उड़ते जाओ

तुम्हारा एक कदम
देगा तुम्हें वो हौसला
वो हौसला
करेगा तुम्हारी जिंदगी का फैसला
आगे बढ़ो और बढ़ते जाओ
अपने पंख फैलाओ और हमेशा उड़ते जाओ

न तुम्हें दबाना है
न तुम्हें  घुटना है
तुम्हें हमेशा
लक्ष्य की ओर बढ़ना है
चाहे आंधी आए या आये तूफान
ना रुकने में है तुम्हारी शान
मेहनत तुम्हें है पूरा करना
और कभी ना हार मानना
जल सा चंचल  ह्रदय सा कोमल
यही होगी तुम्हारी असली पहचान
अपने पंख फैलाओ
और हमेशा उड़ते जाओ

ना डरना है ना है घबराना
तुम्हारा घबराना ही खींचेगा तुम्हारे पाव
उठो और उठते जाओ
ना कभी अपने पंख बिखराओ
नृत्य कला हो या हो क्रीडा
तुममे है हर चीज का कीड़ा
अपना और एक पैर बढ़ाओ
झपट्टा मारकर उसे पाओ
न  थको  न हारो
कड़ी मेहनत तुम करते जाओ
चाहे हो रात का अंधेरा
य हो फिर दिन का उजाला
नजर आना चाहिए
तुम्हें अपना तारा
एक दिन मिलेगा वह शिखर
जहां लहराएगा तुम्हारा परचम
अपने पंख उठाओ
और अपने सपनों की ओर बढ़ते जाओ
अपने पंख फैलाओ
और खुले गगन में उड़ते जाओ
खुले गगन में उड़ते जाओ।

KADAM ek se anant tak👣حيث تعيش القصص. اكتشف الآن