इल्ली

11 3 0
                                    

इल्ली इल्ली कहां चली
उस सूखी डाली की तली
तू नीली तू हरी
तू पीली तू गिली
इस भरी बरसात में
कहां आ गई तू इधर
देख लेगा गौरैया राजा
बजा देगा वह तेरा बाजा
जा जा तू इधर ना
उस सूखी डाली पर ही छिप जा
जब होगी रात की बेला
चारों तरफ होगा अंधेरा
तब तू इधर चली आना
और अपनी जान बचाना

🎉 आपने KADAM ek se anant tak👣 को पढ़ लिया है 🎉
KADAM ek se anant tak👣जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें