Dahej Part-2

58 1 0
                                    

दहेज भाग -२

पर, पाँच महीने बाद छुट्टी पे घर आया तो , बीवी को
बोला की वापस जाने के टाइम, फिर पिता से पाँच
हाज़ार लाने को । उसबार भी किसी तरह माँगे पूरी कर
दी पिता ने ।इस तरह , दो साल के अंदर सात -आठ
बार पैसे माँगे ।कभी छुट्टी पे जब आते थे तब माँगते
थे , तो कभी विदेश से फ़ोन करके बोलता था की
तनखवा नही मिला , चार-पाँच हाज़ार भेज दो । बेचारी
क्या करती ? पिता से माँगके देती थी ।इस तरह कभी
चार हाज़ार तो कभी पाँच हाज़ार माँगता था । माँगने की
आदत से उसकी लालच ज़्यादा बढ़ गया है ।
इसबार छुट्टी पे आके बीवी को बोला की,
वह विदेश में खूद का बिज़्नेस खुलेगा और उसी बिज़्नेस
से ज़्यादा पैसा कमाएगा । इसीलिए , बीवी को बोला की ,
कैसे भी करके पिता से माँगके चार लाख लाके दो । बीवी
ने बोला , चार /पाँच हाज़ार बहुत मुश्किल से देते है ।
चार लाख कभी नहीं दे पाएँगे ।
सात /आठ दिन बाद फिर से पैसे की बात
बोला तो बीवी बोली , मैं ने बात की , लेकिन ज़मीन बेच
के भी लाख रूपेय नही मिलेगा । तब , उसने बीवी को
मारने - पिटने लगा । इस तरह अत्याचार बढ़ने लगा ।बीवी
ने सोचा , हरबार की तरह ,इसबार भी एक महीने की
छुट्टी पे आया , फिर वापस विदेश चला जाएगा और वह
शांति से रह पाएगी । लेकिन, इसबार एक महीने के उपर
हो गया ,जाने का नाम नही ले रहा है पैसे के बिना ।उपर
से बीवी गर्भवती भी है । सायद इसने सोचा, रोज़ -रोज़
मारा -पीटा करके कोई फ़ायदा नही , पैसे तो मिलेगा नही।
इसीलिए उसने बीवी को ख़त्म करने का प्लान बनाया ।
आगे (next)—>

DahejWhere stories live. Discover now