शायरी ,कविता, प्यार और कुछ जि...

بواسطة anuj1943

11.8K 328 50

कुछ कविताएँ कुछ शायरी ,कुछ जिंदगी की बातें ,जिनको पढकर आप अच्छा महसूस करेंगे المزيد

माँ
आदत
इच्छा
जुदाई
जिंदगी
ख्याल
सनम
उधार
जुदाई
अंदाज
करवा चौथ
दीवाली
दीवाली की प्रार्थना
भगवान
मनाना
जरूरत
"बहुत याद आते हैं"
यार
Christmas
माँ
इंतजार
अनोखा बैंक
मेंहदी
जुदाई
शायर
लम्हे
महागठबंधन
गणतंत्र दिवस
कर्ज
कमियां
Valentines Day
शेर
मौसम
शिक्षा
दर्द
महिला दिवस
वो
खुदा
Air Strike
माँ
याद
शुरूआत
घटा
इंतजार
आरजू
जोर
मजबूरी
कर्म
ये ठीक नहीं करते
Dil Laggi
" भारत का वित्तमंत्री "
उम्र
चाँद
सोच
मैं बनिया हूँ
करवा चौथ पर पति का पत्नी व्रत
प्रेमदीप
प्यार के साइड ऐफेक्टस
एक नज्म प्यार की
किताब
सरकार
किस्सा
हुनर
शाम
प्यार
नया साल
खाना
यादें
भारत
हौसला
कह दो
हंसते रहिये

दुआ

370 10 2
بواسطة anuj1943

न तो मैं दरवाजे पर कोई मिर्ची नींबू टांगता हूँ
न ही मैं बाजू में कोई गंड़ा तावीज बांधता हूँ
कुछ तो है मुझे अपने भगवान पर विश्वास  
कुछ मैं माँ की दुआओं का असर जानता हूँ

अनुज

واصل القراءة

ستعجبك أيضاً

1.2K 88 36
Ehsas-e- khas jo nahi hai paas
95.8K 5.3K 177
मेरी और मेरे दोस्तों ने लिखी हुई कुछ हिन्दी पंक्तियाँ
2.8K 326 26
बांध रखा था दिल ने तुझे अपने भीतर यू ही कहीं आज जो तूने उड़ान भरी है अब रुकना है कभी नहीं अब रुकना है कभी नहीं उड़ान - हिन्दी पंक्तियों का एक समूह