इंतजार

139 4 2
                                    



इंतजार है,पड़ोस की बुढ़िया को ,फिर से गेंद के छत पर गिरने का
ताकि वो बच्चों को एक बार फिर से प्यार भरी ड़ांट लगा सके

इंतजार है, घर की लालटेन को जलती हुई बत्ती के बुझने का
ताकि वो एक बार फिर अपनी लौ से चेहरों को चमका सके

इंतजार है ,मेरी गली को एक बार फिर से कर्फ्यू के लगने का
ताकि फिर से बच्चे गली को अपनी क्रिकेट की पिच बना सके

इंतजार है,सड़क के गड्ढों को फिर से बारिश के पानी से भरने का
ताकि बच्चे, कागज की नाव को गड्ढे में समुंद्र समझकर चला सके

इंतजार है,स्कूल की रिक्शा को छुट्टी की घंटी के बजने का
ताकि बच्चे, फिर से अपने कंधों का बोझ उस पर चढ़ा सके

इंतजार है, साइकिल की चेन को एक बार फिर से उतरने का
ताकि प्रेमी फिर अपनी प्रेमिका की चुपके से झलक पा सके

इंतजार है,पाठ्यक्रम की कुंजी को डेटशीट के फिर से निकलने का
ताकि बच्चे उसे पढ़ सकें और अपनी  जिंदगी सफल बना सके

इंतजार है, सड़क पर बैठी गाय को एक बार फिर से अपने पूजने का
ताकि अमावस पर तो वो कम से कम अपना पेट भर के खा सके

इंतजार है,मंदिर में लगे घंटे को एक बार फिर से जोर जोर से बजने का
ताकि वो पूजा करने आये लोगों का फिर से पूजा में ध्यान लगा सके

इंतजार है, गली में पड़े पत्थरों को फिर से गर्मियों की छुट्टियों का
ताकि बच्चे फिर से उनका पिट्ठू  बना एक के ऊपर एक ,सजा सके

इंतजार है,छत की कढ़ियों को फिर से झम झम सावन के बरसने का
ताकि कोई फिर से उनमें झूला ड़ाल, ऊँचे झोंटों का सुख पा सके

इंतजार है, जिंदगी के इन हिस्सों को फिर से जिंदगी में जुड़ने का
ताकि वो सब मिलकर फिर से हमारी जिंदगी खुशनुमा बना सके

शायरी ,कविता, प्यार और कुछ जिंदगी Tahanan ng mga kuwento. Tumuklas ngayon