कह दो

8 0 0
                                    

"कह दो"

कह दो, वो मेरे ख्वाबों में आया न करे
कह दो, वो मुझे मिलकर रुलाया न करे

दर्द भरे शेर, वो नजरों से कह सकती है
कह दो, वो मुझसे नजरें मिलाया न करे

हमारी दास्तां सुनेगा, उसे इश्क हो जायेगा
कह दो, वो गैरों को दास्तां सुनाया न करे

वो इत्र लगाकर, खुदकी खुशबू खो देती है
कह दो, वो बदन की महक छुपाया न करे

दबी हंसी से, पता चलता है छिपे दर्द का
कह दो, वो मुझे सुनकर मुस्कराया न करे

शायरी ,कविता, प्यार और कुछ जिंदगी Where stories live. Discover now