शायरी ,कविता, प्यार और कुछ जि...

By anuj1943

11.8K 328 50

कुछ कविताएँ कुछ शायरी ,कुछ जिंदगी की बातें ,जिनको पढकर आप अच्छा महसूस करेंगे More

माँ
आदत
इच्छा
जिंदगी
ख्याल
सनम
दुआ
उधार
जुदाई
अंदाज
करवा चौथ
दीवाली
दीवाली की प्रार्थना
भगवान
मनाना
जरूरत
"बहुत याद आते हैं"
यार
Christmas
माँ
इंतजार
अनोखा बैंक
मेंहदी
जुदाई
शायर
लम्हे
महागठबंधन
गणतंत्र दिवस
कर्ज
कमियां
Valentines Day
शेर
मौसम
शिक्षा
दर्द
महिला दिवस
वो
खुदा
Air Strike
माँ
याद
शुरूआत
घटा
इंतजार
आरजू
जोर
मजबूरी
कर्म
ये ठीक नहीं करते
Dil Laggi
" भारत का वित्तमंत्री "
उम्र
चाँद
सोच
मैं बनिया हूँ
करवा चौथ पर पति का पत्नी व्रत
प्रेमदीप
प्यार के साइड ऐफेक्टस
एक नज्म प्यार की
किताब
सरकार
किस्सा
हुनर
शाम
प्यार
नया साल
खाना
यादें
भारत
हौसला
कह दो
हंसते रहिये

जुदाई

688 19 3
By anuj1943

उसको खोकर मुक्कमल ये जहाँ न रहा
न जमीं रही पूरी , पूरा आसमां न रहा
खुदा होने का इरादा कब था मेरा दोस्तों
उससे होकर अलग मैं पूरा इंसा न रहा

दुनिया की बेवफाईयों से वाकिफ था मैं
होकर उससे जुदा, खुदा पर इंमा न रहा 

फूलोंमें उसके साथ रहनेके ख्वाब देखेथे
जब वो गया पास कोई गुलिस्तां न रहा

पूरी कायनात में अक्स उसका जाहिरथा
जाने वो गया कैसे कि कोई निशां न रहा

इश्क का शौक हम दोनों ही रखते थे
क्यों उसे ये शौक वक्त ए रवाँ न रहा

कहता था कि मेरे दिल में उसका बसेरा है
क्या हुआ जो वो दिलबर अब यहाँ न रहा 

अनुज

Continue Reading

You'll Also Like

18.8K 1.1K 55
winner of "Popular Choice Awards India 2019". in ** ( Poetry: Hindi )** "अक़्स" "REFLECTION" चला जाता हूँ जहाँ जहाँ तेरा अक़्स दिखाई देता है, ...
2.8K 326 26
बांध रखा था दिल ने तुझे अपने भीतर यू ही कहीं आज जो तूने उड़ान भरी है अब रुकना है कभी नहीं अब रुकना है कभी नहीं उड़ान - हिन्दी पंक्तियों का एक समूह
95.8K 5.3K 177
मेरी और मेरे दोस्तों ने लिखी हुई कुछ हिन्दी पंक्तियाँ