कब तक चुप रहुँगी ?

32 1 0
                                    


एक नारी अपनी पूरी जिंदगी किस प्रकार अपने परिवार को समर्पित कर देती है, लेकिन बदले मे उसे क्या मिलता है, नरक भरा जिंदगी। जिसे वह जीना तो नहीं चाहती फिर भी मजबूरन उसे जीना पड़ता है।

अन्नु....एक सामान्य परिवार कि लड़की थी। उसकी शादी भी एक सामान्य परिवार मे ही हुआ था, लेकिन दहेज को लेकर प्रतिदिन उसे ताने दिये जाते थे। पति भी उसका साथ नहीं देता, वह भी अपने माता पिता के साथ मिलकर उसे मार-पीट करता रहता, फिर देवर और ननद क्यों पीछे रहते वे भी अपनी कसर उसी पर निकालते। उन्हे तो मारनेे और ताना देने का सिर्फ बहाना चहिए। बेचारी अन्नु चुप-चाप, रो-रो कर सबों का जी हुजुरी करती रहती। इसी तरह छः महीने बीत गये , अंदर ही अंदर पूरी तरह टूट चुकी अन्नु तंग आकर आत्महत्या करने का फैसला करती है। अगले ही दिन वह घर मॆं रखे चूहे मारने की दवा अपने कमरे मॆं रख लेती है। तभी बाहर से उसका पति आता है, और किसी कारण वश उसे मारने पीटने लगता है। उधर से सास कहतीं है, "ये ऐसे नहीं सुधरेगी। दो चार दिन भूखा प्यासा कमरे मॆं बँद कर दो, तब इसकी अक्ल ठिकाने आयेगी।" पति भी अपने माँ के कहने मॆं आ कर उसे एक कमरे मॆं बंद कर देता है। वो चिखती रही, चिल्लाती रही पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। दो दिन भूखे प्यासे बंद रहने के बाद जब तीसरे दिन दरवाजा खोला गया तॊ वह बेहोश थी। उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, होश मॆं आते ही उसे पता चला की वह माँ बननेवाली है। अब वह क्या करे। उसके सामने एक साथ कई सवाल खड़े हो गये थे।
वह खुद तॊ जीना नहीं चाहती थी ऊपर से अब यह बच्चा ,उसे कैसे मारे ? अगर वह जन्म देती है, तॊ क्या इन हैवानो से बचा पायेगी ??? क्या उसका बच्चा उस घर मॆं सुरक्षित रह पायेगा ???

हर वक़्त बच्चे का ख्याल उसके दिलो दिमाग पर छाया रहता और परिवार का डर उसके दिल मॆं इस कदर बैठ गया था कि सपने मॆं वह चीखने और चिल्लाने लगती, "मत मरो...,मेरे बच्चे को मत मरो...!!!" ऐसा उसके साथ लगातर चार पाँच दिन हुआ। उसके परिवार वाले उसे पागल समझ उसे पागल खाने पहुँचा दिये। अन्नु गिड़गिड़ाती रही, पर किसी को उस पर दया नहीं आयी। पागल खाना पहुँच कर अन्य पागलों को देख डर से एक कोने मॆं बैठ जाती है। तभी एक नर्स आती है और उससे बात करने लगती है। नर्स को अन्नु सीधी साधी और अच्छी लगती है। अन्नु उसे आपबीती कहानी सुनाती है। नर्स को उस पर दया आ जाती है। और नर्स उसका ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखने लगती है।

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Aug 20, 2019 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

कब तक चुप रहुँगी ? Where stories live. Discover now