जन्मदिन की शुभकामनाएं

56 4 0
                                    

नन्ही सी थी तू
हो गयी आज इतनी बड़ी ,
चलती थी पहले गिर गिरकार
आज हुई है अपने पैरों पर खड़ी ।


धीरे धीरे देखते देखते
लम्हे बीते समय बीता ,
तूफान आये कठिनाई आयी
आखिर में तेरा सच ही जीता ।


अभी तो सफर शुरू हुआ है
रास्तों में फूल के साथ काटें भी होंगे ,
संभलकर समझकर आगे बढ़ते रहना
क्योंकि जिंदगी में रुलाने वाले बहुत मिलेंगे ।


लोगों का साथ छूटेगा हाथ छूटेगा
मुश्किलों का पहाड़ बड़ा होगा ,
होगी अगर तुझे सहारे की ज़रूरत
आवाज़ लगाना ये बंदा तेरे साथ खड़ा होगा ।


जिंदगी की ट्रेन को बहुत सफर करना है
मंजिलों की है बहुत दूरियाँ ,
ईश्वर से तेरे सफल जीवन की कामना करने के साथ
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां ।

================================

From Pen To Paper Where stories live. Discover now