मीडिया में दलितों के मुद्दे पर बी0बी0सी0 का सर्वेक्षण

175 2 0
                                    

रॉबिन जेफ़री के द्वारा उठाये गये इस विषय को बी0बी0सी0 हिन्दी ने महत्वपूर्ण मानते हुये इस पर इस विषय पर एक सर्वेक्षण कराकर भारतीय मीडिया में दलितों की स्थिति का आकलन करने का प्रयास किया गया है जिसके अनुसार निम्न दो मुख्य बिन्दुओं पर रायशुमारी की गयी:-

1-कि क्या भारतीय समाचारों में दलित वर्ग की ख़बरें सिर्फ़ हिंसा या ग़लत कारणों से ही आती हैं और इस बड़े वर्ग को समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है?

2-कि क्या मीडिया में भी आरक्षण जैसा कोई प्रावधान हो या मीडिया संगठनों को ख़ुद कोई लक्ष्य तय करके उसे हासिल करने की दिशा में काम करना चाहिए?

हांलांकि इस विषय पर बी0बी0सी0 हिन्दी के इस सर्वेक्षण में सैकडों व्यक्तियों के मत प्राप्त हुये परन्तु कुछ विचारवान प्रतिनिधि मन्तव्यों के आधार पर हम इस विषय की विवेचना करने का प्रयास करेंगे

भारतीय मीडिया में दलितों की स्थितिजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें