Hindi poem about life

397 9 4
                                    

जिंदगी एक कहानी है
जो सदियों युगों पुरानी है ;
जिसने कभी ठहरने की बात न मानी है।
जिसमें तुम्हे दर्द भी
मिल जाता है
और आजादी भी
मिल जाती है
जो फटाफट निकल जाए
तुम्हें न समझ आए
जिसमें थोड़ा सा समय है
जीवन जीना तो रसमय है
माफी माँगना, माफ करना
यह है जीवन का कहना
दोस्त, परिवार, मोहब्बत
ये दौलत जिंदगी की है;
मुस्कान , आसूँ ये भी
देन जिंदगी की ही है;
खुश रहो, जिंदगी जियों क्योंकि
न जाने कितनी बाकी है
जिंदगी एक कहानी है
जो सदियों युगों पुरानी है ;
जिसने कभी ठहरने की बात न मानी है।

My Brainwork 1: Collection Of PoemsWhere stories live. Discover now