10. एक उलझन ऐसी भी

18 5 0
                                    

थोड़ी खाली जगह चाहती हूं
थोड़ी देर अकेला रहना चाहती हूं
शहर की इस रोशनी से दूर
थोड़ी देर अंधेरे में बैठना चाहती हूं ।

थोड़ा खुद से मिलना चाहती हूं
कुछ सोचना चाहती हूं
शहर के इस शोर से,
थोड़ा दूर जाना चाहती हूं ।

आंखों देखी चीजें भी ,
अनदेखा करना चाहती हूं
मन भी नहीं मान रहा
पर मैं इसे मनाना चाहती हूं ।

अनजाने से इन रास्तों पर
घूमना मैं भी चाहती हूं
चलते-चलते
हंसना तो मैं भी चाहती हूं

पर पता नहीं क्यों ,
थोड़ा दूर जाकर मैं रुक जाती हूं
आगे तो मैं भी जाना चाहती हूं ,
पर मंजिल कहीं बगल से ना निकल जाए
यह सोच कर मैं डर जाती हूं।

~पूनम शर्मा

नादान सी पंक्तियां Where stories live. Discover now