भूली हुई कहानी

12 1 0
                                    

                      भूली हुई कहानी🤔
भूली हुई कहानी, आज फिर से याद आई हैं।
कहानी क्या है मालूम नहीं, कुछ याद नहीं,
भूल गया हूं सबकुछ ख़ुद में कहीं गुम गया हूं
खुद को खुद में देखकर, खुद को ना जानें क्यों ढूंढ रहा हूँ।
अरे ये क्या हुआ?
दिल से दिमाग तक यू हलचल सी क्यों होने लगी?
कुछ मुझे यू मुझसे ही मुझको क्यों परेशान करने लगी?
शायद मुझे कोई कहानी याद आ रही हैं,
पर कहानी पूरी नहीं ,कुछ अधुरी-अधुरी सी हैं,
कहानी पूरी याद नहीं, कुछ भूली-भूली सी हैं।
भुल ना जाऊ वो अधुरी यादें...
एक सुखी कागज उठा पड़ा हुँ,
पर इससे पहले कुछ लिख पाता..
सबकुछ जैसे फिर से भूल पड़ा हूँ,
और शब्द भी कैसे खोये-खोये से लगने लगे हैं,
और जब फिर याद आई वो अधूरी यादे,
वो सूखा कागज कुछ भींग पड़ा ,
और आँखें अब जैसे रोये-रोये से लगने लगे हैं।
भुल ना जाऊ वो यादें फिर से ,
उठा लिया भीगीं कागज फिर से
वो कागज लिये फिर बैठ पड़ा हूँ।
खुद को फ़िर खुद में देखकर, खुद ना जाने क्या ढूंढ रहा हुँ।

इससे पहले कुछ याद आता, भीगीं कागज़ पे कुछ लिख पाता
मन में कुछ खलबली सी जगने लगी,
दुनियां कुछ घुंधली से कुछ औऱ घुंधली दिखने लगी।
शायद दिल को कुछ अधुरी यादे, याद बनकर याद आ रही हैं।
फिर ना जाने क्यों शरीर में सनसनी सा लगने लगा,
जाना-पहचाना सबकुछ  यू अजनबी सा लगने लगा,
लब्ज़ ना जानें क्यों मेरे अचानक से हिल उठे,
फिर आँखे थोड़ी नर्म सी हुई औऱ आंसू कुछ गर्म हुए।
वो भीगा कागज़ फ़िर से भींग पड़ा,
जब नर्म आँखों में छुपे वो गर्म आँसू
यू टप-टप कर के गिरने लगे।।
मेरे खामोश मन में कुछ हलचल सी हुई
और ओंठ मेरे कप कपाने लगे,
शायद ,वो बिछड़ी अधुरी यादे याद आने लगी
औऱ ओंठ मेरे कुछ मुस्कुराने लगे।
हाँ, याद आया सबकुछ...
वो कहानी कोई  भूली हुई नहीं, ना वो कोई कहानी  थीं
वो कहानी मेरी अधुरी ज़िन्दगी की थी
बस यही मेरी भूली हुई कहानी है।।

शुक्रिया🙏
आपका प्रेम सलमान
MENTAL2DEVIL

शुक्रिया🙏आपका प्रेम सलमानMENTAL2DEVIL

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।
आप प्रकाशित भागों के अंत तक पहुँच चुके हैं।

⏰ पिछला अद्यतन: Dec 13, 2019 ⏰

नए भागों की सूचना पाने के लिए इस कहानी को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें!

भूली हुई कहानीजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें