💙 मेरे पापा 💙

41 3 0
                                    


खुद को जलाके हमको सवाँरा,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे पापा ।

💛💛💛

मेरी आँख से निकले आँसु को पोंछा,
मेरा रोना चूप करवाया ।

खुद दुःखी थे, पर मुझको हँसाया,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे पापा ।

💚💚💚

मेरे लिये लाते खिलौना,
मेरी पसंद का सारा खाना ।

कभी किसी चिज़ के लिए नहि की ना,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे पापा ।

💜💜💜

कभी कभी घुमने लेजाते,
कंधे पे बिठाके दुनिया दिखाते ।

अच्छे बुरे का फर्क समजाया,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे पापा ।

💙💙💙

ऊँगली पकड़के चलना सिखाया,
हर एक शब्द बोलना सिखाया ।

मुश्किल वक्त मे हर बार साथ दिया,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे पापा ।

❤❤❤

कभी दोस्त बनकर साथ निभाया,
कभी गुरु बनकर हमको पढाया ।

पिता होने का हर फर्ज निभाया,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे पापा ।

💟💟💟

सच की राह पर चलना सिखाया,
झूठ का रास्ता गलत बताया ।

झिंदगी में उसूलों पे जीना सिखाया,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे पापा ।

💖💖💖

मुझे कितना पढाया लिखाया,
हर एक चीज के काबिल बनाया।

मुझपर सब कुछ कुरबान किया,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे पापा ।

*************************

Dedicated to the best dad in the world.

My dad, My best friend,
My first Love,My superhero, My Life...

Love you dear 'DAD'...

Cheers to all the dads of the world...


Thanks for reading.

💙 मेरे पापा 💙Where stories live. Discover now