my jadui royals

7 1 0
                                        

सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यंबके गौरी, नारायणी नमोस्तुते।"🙏

ये कहनी शुरू होती है दिल्ली के यूनिवर्सिटी से जहां पर एक लड़की दूसरी लड़की को चिल्लाते हुए बोली,, यार अनिष्का तू हर बार यही करती है अगले साल हमारा लास्ट ईयर है ।और तू कहा रही है तू अपना नाम का डंका नहीं बजाया जायेगा this is not fair yaar ।

रीत मुझे परेशान मत कर मुझे मन नहीं है तो नहीं कर रही मैं कुछ अगर तुझे करना है तो कर न डांस आने वाले फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के लिए "अनिष्का गुस्से होते हुए रीत को कहती है ।

नहीं जान तेरे बिना कैसे मैं डांस कर सकती हूं ? तेरे बिना मैं अधूरी हूं जैसे आग के बिना पानी ! वैसे आज न्यू स्टूडेंट आने वाली है और तुझे पता है सभी लड़के है 🤤बहुत हॉट है 🤤यार लड़के उफ्फ..."मैने उनके बारे में इनफॉरमेशन निकलवाई थी ।

उसमें से एक लड़का तेरी जैसे बहुत गुस्सैल है जिद्दी भी हैं किसी भी का बता नहीं सुनता सिर्फ अपनी हुकुम चलता है जैसे तू चलती हैं सब पर !! मुंह बनते हुए रीत कहती है । रीत आगे और कुछ बोला पाती कि सामने देखी जहां पर कोई नहीं था ,,ये देख रीत खुद से कहती है ,, इस लड़की का कुछ नहीं हो सकती फिर ऊपर की ओर देखते हुए बोली शिव जी इसकी फील्डिंग सेट कर दो उस लड़के से जिससे इसकी आधी गुण मिलते हैं ।और मेरा भी 🤭क्योंकि मैं आपकी अच्छी भक्त हूं ।

अनिष्का दिखने में खूबसूरत तो हैं सावला रंग , भूरी आंखे , पतली सी होठ,छोटी सी नाक जिसमें हमेशा गुस्सा रहता है , हाईट 5.1 फिट ,

दिल्ली के सड़कों पे एक फूल स्पीड में एक थार चल रहा था जिसमें एक लड़का कोल्ड ने फेस लिए हुए पीछे वाला सीट में बैठ हुआ था ।

लड़का दिखने में बहुत खूबसूरत था green hygiene eyes, लम्बा सा नाक , पतली सी होठ,गोरा रंग। हाईट 6.फिट ,age 22 साल।।

उसके आगे वाले सीट पर दो लड़के बैठे हुए थे उस में से एक ने कहा भाई आप जिससे ढूंढ रहे हो क्या वो वही पर है ?

न तो आप ने उससे देख हैं न ही हमें देखने दिए हो ! जब अम्मा ने कहा था कि उस लड़की का फोटो देखा लो तो आपने गुस्से में फाड़ दिया। रेविन और विपिन ने कहा ।

Default Title - My Jaadui Royals Where stories live. Discover now