(pyaar ya saaza)❤🥀💔

92 30 7
                                    

So hello everyone ✨
Pyaar yaa saaza.just reading fully.plz..!!
Pov. When a girl is broken from inside ..!!🥀✨
........................................................................
Let's start ✨

यह मोहब्बत बड़ी कमाल की चीज होती
मिल जाए तो मजा है बिछड़ जाए तो सजा है..!!.

मेरे किरदार में यही तो खराबी है
ना बनावट अच्छी है और ना ही
जिंदगी सच्ची है..!!

हमारी बेबसी के तो जनाब किससे बड़े हैं
समंदर सामने है फिर भी हम प्यासे खड़े हैं..!!

हमने तो उन्हें पूजा था एक मूरत की तरह
और उन्होंने हमें चाहा एक
जरूरत की तरह..!!

कोई इतना बेदर्द कैसे बन जाए
की किसी की तड़प पर किसी को
तरस ही ना आए..!!

फर्क सिर्फ इतना था कि उसे गैरों के
पीछे भागना था
और मुझे सिर्फ उसके पीछे..!!

प्यार हो या दोस्त एक दिन
एहसास दिला ही देते हैं
कि तुम अकेले हो और अकेले ही रहोगे..!!

तेरी बेवफाई के किस्से का क्या गान करूं
अरे तेरी इज्जत ही कितनी है
जो मैं तुझे बदनाम करूं..!!🥀

किसी का ख़ास नहीं होता

अरे लोग बात भी तब करते है

जब उनका अकेले में

टाईम पास नहीं होता ...!

जो हाथ की लकीर में

नही था.....

ज़िन्दगी उसी से टकरा गई।

मेरी कदर तुझे उस दिन समझ

आएगी जिस दिन

तेरे पास दिल तो होगा मगर

दिल से चाहने वाला कोई नहीं होगा।💔🥀

इस दुनिया में कोई किसीका

नहीं होता

लाख निभाओ रिश्ता पर

कोई अपना नहीं होता।

जो भी मिले

खिलाड़ी ही निकले.,

कोई दिल से खेल गया ,

तो कोई जिन्दगी से !!

पता नहीं कब मुलाकात होगी तुमसे..

तुम्हारी एक झलक देखने को..

तरस रहा है ये मेरा दिल..


सच में मोहब्बत है या

सिर्फ वक़्त बिताना चाहते हो...


एक बात तो सच है जिनसे

हम बहुत प्यार करने

लगते है।

वो इंसान बहुत भाव खाने

लगता है।🥀

"मत करो हमसे यूँ

गैरो जैसे सलूक,,

खबर हमे भी है..

हम आपके कोई नही.."


कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियां

लिखीं ही नहीं होती, शायद मैं भी

उन्हीं में से एक हूं..

जब दो लोगो के बीच में तीसरा

इंसान आ जाता है,

तो दूरियां अपने आप

बढ़ जाती है।💔
........................................................................
So aaj ki sayari✨

काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ हमे भी,
जो तुझे बता सकते की
हम शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है।✨❤
......................................................................
Byeeee☺☺

safar se suffer ka rasta 💔Where stories live. Discover now