ChatGPT के जवाबों पर OpenAI के सीईओ को है कम भरोसा, जानिए क्या है उनकी राय?

1 0 0
                                    

सैम ऑल्‍टमैन खुद ऐसे शख्स हैं जिन्हें ChatGPT पर पूरी तरह से भरोसा नहीं है। इसके बजाय वे आज भी किसी अन्य शख्स के द्वारा दिए गए जवाब पर अधिक विश्वास करते हैं।

राज एक्सप्रेस। इन दिनों दुनियाभर में ChatGPT के नाम का डंका बज रहा है। हर कोई ChatGPT का इस्तेमाल कर अपने सवालों के जवाब ले रहा है। हालाँकि जहां एक तरफ ChatGPT के कई फायदे हमारे सामने हैं तो वहीं दूसरी ओर कई बड़े विशेषज्ञ इससे होने वाले खतरों को लेकर चिंता भी जाहिर कर चुके हैं। इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI के सीईओ सैम ऑल्‍टमैन भी भारत देश की यात्रा पर आए हैं। उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जताई है कि भारत के लोगों ने ChatGPT को पूरी तरह से अपनाया है और वे उस पर भरोसा भी करते हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ChatGPT पर पूरी तरह से भरोसा नहीं है। चलिए जानते हैं कि आखिर सैम ऑल्‍टमैन की ChatGPT को लेकर क्या राय है?

अधिक जानकारी के लीये नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें। 

https://www.rajexpress.co/business/tech-and-gadgets/openai-ceo-does-not-fully-trust-chatgpt

ChatGPT के जवाबों पर OpenAI के सीईओ को है कम भरोसा, जानिए क्या है उनकी राय?حيث تعيش القصص. اكتشف الآن