पहली प्रेम कहानी

3 0 0
                                    


बाल-वाल संवार के, जीन्स-शर्ट पहन कर मैं खाने की पंक्ति मे जा पहुंचा । अमूमन छात्रावास के सभी लड़के ऐसा ही तो करते थे । खाने की घंटी बजी नहीं की सब आईना-कंघी खोजने लगते थे, कोई हाफ-पैन्ट से बदल कर जीन्स पहन रहा होता था तो कोई आधे घंटे कच्छे मे घूमने के बाद लूज़र या जीन्स डाल रहा होता था ।

सभी लड़कों के पास आईना भी नहीं होता था, मेरे पास भी नहीं था । लड़के या तो दीवाल पर पड़ती बाल की परछाई देख कर बाल सँवारते थे, या फिर किसी से आईना मांगने का जुगाड़ करते थे । पता नहीं कैसे पर ज्यादातर बच्चों के आईने टिकते ही नही थे ।

हाँ, तो मैं अपने हाउस के खाने की लाइन मे लगा हुआ था । शनिवार का दिन था शायद, सब कुछ नॉर्मल ही चल रहा था । वही चावल, दाल, सब्जी, वही वार्डेन लोगों की खाना बर्बाद करने वाले बच्चों को ढूंढती नजरें । ऐसे मे सामान्य तरीके से ही लड़कियों का झुंड भोजन करके नलके की ओर बढ़ा, मेरे पंक्ति मे दो आगे वाले लड़कों ने उन्हे जाने की जगह दी । मैं भी लापरवाह तरीके से नजरें घूमा रहा था, तभी लड़कियों के झुंड मे एक लड़की पर मेरी नजर पड़ी ।

बॉय-कट बाल, हाथों मे जूठी थाली ऊँची पकड़े, वो लड़कों के लाइन को पार कर नल की ओर बढ़ रही थी । क्यूंकी मैं उपन्यास और कहानियाँ काफी पढ़ता था, और हमारे छात्रावास में हर शनिवार को कोई फिल्म भी चलती थी, मेरे रुक से गए मानसिक-विचरण मे आवाज आई, "ये पल थम सा गया है, और तुम इसे काफी लंबे अरसे तक याद रखने वाले हो"।

सायं में संस्थान के निदेशक छात्रों की हॉस्टल व्यवस्था पर विचार-विमर्श करने वाले थे, और उसमे छात्रों से भी सुझाव लिए जा रहे थे ।

मैं चुप-चाप कुछ नए छात्रों के साथ बैठ हुआ था, और मुझे अच्छे थे पता था, की ये बस संस्था मे नए आए बच्चों और उनके गार्डीअन को लुभाने का बहाना है । निदेशक साहब बस उन्ही सुझावों को मानेंगे जिनसे उनके प्रॉफ़िट पर बहुत ज्यादे फरक नहीं पड़ेगा और जिन सुझावों को लागू करना आसान होगा।

अलग-अलग अनूठे किस्म के सुझाव आ रहे थे, कुछ को डिस्कस किया जा रहा था तो कुछ बस ऑन-द-स्पॉट नकार दिए जा रहे थे । इतने में दोपहर की खाने की लाइन वाली धड़कन ने फिर से दस्तक दी । लड़कियों के हाउस साइड से एक बॉय-कट बालों और ब्लू क्रॉप टी-शर्ट वाली लड़की ने पूरियों के कड़े होने की शिकायत की।

पहली प्रेम कहानीWhere stories live. Discover now