युवा वॉलीबॉल खिलाड़ी जिम्मी

5 1 0
                                    

भारत के महान वॉलीबॉल खिलाड़ी जिम्मी जॉर्ज का जन्म 8 मार्च 1955 में आज ही केरल में हुआ था। जिम्मी ने अपने पिता से वॉलीबॉल सीखा था ।
16 साल की उम्र से ही केरल के लिए खेलने लगे थे। 21 साल की उम्र में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया ! और यह सम्मान पाने वाले सबसे युवा वॉलीबॉल खिलाड़ी बने ।
उन्होंने एशियाई खेलों में भारतीय टीम के लिए खेला। कहा जाता है, कि वह जमीन से 1 मीटर ऊपर तक उछल जाते थे , और हवा में ही कुछ पल ठहरने में सक्षम थे।
उनके सम्मान में इटली में एक स्टेडियम का नाम भी जिम्मी के नाम पर रखा गया है। 30 नवंबर 1987 को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।।
जिम्मी जॉर्ज का फोटो ऊपर है-----धर्मे

उपलब्धियांWhere stories live. Discover now