जीवन

1 0 0
                                    

जीवन मिलता है हमे एक बार,
इसलिए रहो हर वक्त्त खुशहाल।
ना देखो इधर ना देखो उधर
सिर्फ देखो तो अपने मक्सद की ओर
और करो उसको पाने के लिए अपने मन मे शोर।

कभी कभी मिलेगा जीवन मे तूफ़ानो का प्यार ,पर तुम रुको नही और झुको नही
सिर्फ आगे बढ़ो और आगे बढ़ो।

कभी कभी डूब जाओगे तूम गम के सागर में , पर अगर तुम्हारे अंदर साहस तो निकल जाओगे तूम उसके असीम सीमा से।

कभी मिलती खूशी कभी मिलता गम, इसी के मिश्रण को कहते हम जीवन।

Written by
Shreya Sharma

जीवन Hikayelerin yaşadığı yer. Şimdi keşfedin