Blurred Quotes

By lucid_dreamer_vishnu

767 18 3

A series of self experiences and stories in form of quotes and poems. Each and every line of the story has a... More

Depressed
कहानी बचपन की
जो कभी सोचा न था
समय की प्रेम कहानी
Quotes 101
Love 101
Somehing that i learned this year
I know i'll miss you
A friend to Remember
अनकही ख्वाइशें

कुछ बातें मन की

107 3 2
By lucid_dreamer_vishnu

"अपने दिल के अरमानो को आराम फरमाने दीजिए,

उन जज्बातों को आप अपने काबू मे कर लीजिऐ,

मानता हूँ आपकी रूह उसकी आँखों में खो जाती है,

आपका मन भी विचारों की चकृव्यूह में आपको उलझाती है,

कोशिश करे या ना करें ये भी एक दुविधा है,

कम से कम मित्रता के खातिर बात करने की तो सुविधा है,

वैसे भी वह किसी और के मन की रानी है,

दो पल की बातें उसकी, आपके अंतरमन को छूं जानी है,

उसकी एक मुस्कुराहट आपके बेरंग जीवन को रंगीन कर देती है,

उसकी ऐक झलक मात्र ही आपके मन को उल्लास से भर देती है,

ऐसा प्रतीत होता है मानो वह स्वयं आकर्षण का आईना हो,

आपके निगाहों के समक्ष बस उसके सुनैना हो,

पर यारों यह सब तो काल्पनिक बातें  हैं,

आप न जाने क्यों उसके खयालों में मंडराते हैं,

मित्र को मित्र ही रहने दीजिए

दिल को चुप कराकर दिमाग को कहने दीजिए,

जिंदगी बहुत छोटी है मेरे दोस्त, कब तक यूं दुख मनाओगे,

अपने उस प्रेमिका को आप खुश ही रहने दीजिए।।



Continue Reading

You'll Also Like

12.5K 544 8
1.4K 329 77
This is a collection of poems written about love and sadness. ~new updates when any new poem is written~ [All work is my own. Please ask/tag/credit m...
20.3K 432 18
ريتال طالبة جامعية محبة للخيل حين تذهب ريتال الى الاسطبل سوف تلتقي ب صاحب الاسطبل اور الذي عاد له بعد هجره اكثر من خمس سنوات انجذبوا لبعضهم البعض...
2.4K 664 71
Drenched from the blood in my veins, this book speaks of the different aspects of the dark. Catastrophically, the woeful brooks flow through these pa...