हिन्दी साहित्य में स्थान बनात...

By AshokShukla3

820 7 1

भारतीय साहित्य की उर्वरा भूमि में हाइकु हिन्दी के साथ -साथ विश्व की सभी प्रमुख भाषाओं में लिखा और पढ़ा जा रहा... More

नवीनतम विधा
इस विधा का काब्य अनुशासन
ताँका और चोका
हाइकु का चित्रात्मक निरूपण है हाइगा
हाइकु रचने वालों की सूची

हिन्दी काव्य विधा त्रिवेणी से तुलना

80 1 0
By AshokShukla3

कुछ लोग इस विधा की तुलना हिन्दी काव्य विधा त्रिवेणी से करते हैं। हाइकु और त्रिवेणी में केवल इतनी समानता है कि दोनों में मात्र तीन पंक्तियां होती है इन तीन पक्तियों की साम्यता के अतिरिक्त इन दोनो विधाओं में अन्य कोई साम्य नहीं है। यह माना जाता है कि त्रिवेणी विधा को गुलज़ार साहब ने विकसित किया। त्रिवेणी की रचना का मूल प्रेरणा स्रोत भी जापनी काव्य ही कहा जाता है। वैसे गुलज़ार साहब ने इसके संबंध में 2003 में अपनी त्रिवेणी संग्रह रचना के प्रकाशन के अवसर पर त्रिवेणी की परिभाषा इस प्रकार दी थी-

........शुरू शुरू में तो जब यह फॉर्म बनाई थी, तो पता नहीं था यह किस संगम तक पहुँचेगी - त्रिवेणी नाम इसीलिए दिया था कि पहले दो मिसरे, गंगा-जमुना की तरह मिलते हैं और एक ख़्याल, एक शेर को मुकम्मल करते हैं लेकिन इन दो धाराओं के नीचे एक और नदी है - सरस्वती जो गुप्त है नज़र नहीं आती; त्रिवेणी का काम सरस्वती दिखाना है तीसरा मिसरा कहीं पहले दो मिसरों में गुप्त है, छुपा हुआ है ।1972-73 में जब कमलेश्वर जी सारिका के एडीटर थे, तब त्रिवेणियाँ सारिका में छपती रहीं और अब – त्रिवेणी को बालिग़ होते-होते सत्ताईस-अट्ठाईस साल लग गए

--गुलज़ार

हाइकु में जहां तीन पंक्तियों में क्रमानुसार 5+7+5 कुल मिलाकर केवल 17 वर्णों में विचार अंकित करने की बाध्यता है वहीं त्रिवेणी विधा में ऐसी कोई बाघ्यता न होकर तीन लयवद्ध पंक्तियों में विचार व्यक्त करने होते हैं इस प्रकार तीन पक्तियों की साम्यता के अतिरिक्त इन दोनो विधाओं में अन्य कोई साम्य नहीं है उदाहरण स्वरूप तीन पंक्तियों का एक हाइकु देखे-

ठहर कर

देखी इंसानियत

ठिठुरी हुई

-डॉ0 सुदर्शन प्रियदर्शिनी

और इन्सानियात के इसी ख्याल को व्यक्त करती गुलज़ार साहब की यह त्रिवेणी-

गोले, बारूद, आग, बम, नारे

बाज़ी आतिश की शहर में गर्म है

बंध खोलो कि आज सब "बंद" है

--गुलज़ार

Continue Reading

You'll Also Like

249 33 1
This is just for all my Indian readers..
1.3K 329 23
मेरे अंतःकरण से निकले कुछ मनोभावों के शब्द रूपी मोतियों को यहाँ विभिन्न श्रेणियों की कविताओं को कवितावली की माला में पिरोया गया है। Highest rankings...
957 168 25
short poems on life, my thoughts and all that inspires me.. © 𝙰𝙻𝙻 𝚁𝙸𝙶𝙷𝚃𝚂 𝚁𝙴𝚂𝙴𝚁𝚅𝙴𝙳 All poems n shyaari are written n owned by me.
2.1K 400 15
#1 in poetry___7. 7. 18 and 19. 8.17 कागज़ के झरोखों से झांकते, मेरी स्याही में लिपटे अलफाज....