हाइकु का चित्रात्मक निरूपण है हाइगा

74 1 1
                                    

हाइगा शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है हाइ और गाहाइ शब्द का अर्थ है हाइकु | हाइकु जो जापनी कविता की एक समर्थवान विधा है और गा का तात्पर्य है चित्र । इस प्रकार हाइगा का अर्थ है चित्रों के समायोजन से वर्णित किया गया हाइकु| हाइकु।

वास्तव में हाइगा जापानी पेण्टिंग की एक शैली है,जिसका शाब्दिक अर्थ है-’चित्र-कविता’ ।

हाइगा दो शब्दों के जोड़ से बना है …(‘‘हाइ” = कविता या हाइकु + “गा” = रंगचित्र चित्रकला)

हाइगा की शुरुआत १७ वीं शताब्दी में जापान में हुई | उस जमाने में हाइगा रंग - ब्रुश से बनाया जाता था |

फ़िलहाल कविता कोश में रचनाओं को जोडे जाने के संबंध में अपनाये जा रहे मानकों के अनुरूप इस कोश में चित्रात्मक रचनाओं (जैसे कि हाइगा या चित्र पर लिखे शे’र और ग़ज़ल) इत्यादि का संकलन नहीं किया जा रहा है। हिन्दी में सुश्री ऋताशेखर मधु जी हिन्दी हाइगा नामक ब्लाग का संचालन कर रही हैं जिसमें अनेक हाइकुकारों के हाइकु को हाइगा के रूप में प्रस्तुत किया जाता है।

हिन्दी साहित्य में स्थान बनाती जापानी विधाऐंWhere stories live. Discover now