मुझे भुला दोगे?

musicaltrippy tarafından

5.1K 4 2

रो रो के लिखा, और हस कर सुना रहा, ये दास्ताने ज़िंदगी, सबको बता रहा! Daha Fazla

जो हुआ सो हुआ!
चार दिन?

क्या करोगे?

3.3K 3 2
musicaltrippy tarafından

खुश रहना तू उजालों मे रहना,
मैंने क्या क्या जलाया जान कर क्या करोगे?

तस्वीरे हटा दी होंगी मेरी,
अब मेरा ज़िक्र भी नहीं करोगे?
याद तो फिर भी मेरी आएगी तुम्हें,
इन यादों का क्या करोगे?

घुमोगे अनजान आशिक़ों के साथ,
मुझसा पाने की पूरी कोशिश करोगे,
दिन तो गुज़र जायेगा बगैर मेरे,
ख़ैर, रातों का क्या करोगे?

मुझे दर्द देने से पहले सोचा करोगे??
मेरे साथ आख़िर तुम एसा करोगे?
सुना है अंगूठी उतार दी है मेरी,
मगर अंगूठी के निशान का क्या करोगे??

कोई पूछेगा जब, की क्या याद मेरी आती है,
उससे तो माना कर्दिया करोगे?
सब से झूठ कह दोगे मगर,
मेरी हिचकियों का क्या करोगे?

प्यार तो ख़ैर किसी और से हो जायेगा,
दिल दिमाग़ का झमला किसी और से करोगे,
मेरे दिये ख़त तो जला दोगे तुम,
मगर गुलाब की ख़ुशबू का क्या करोगे?

मुझसे अपना हर हिस्सा चुरा लोगे,
मुझसे नफ़रत करने की कोशिश करोगे,
चीज़े तो फिर भी लेलोगे तुम,
मेरे ज़ख्मों का क्या करोगे?

खुश रहना तू उजालों मे रहना,
मैंने क्या क्या जलाया जान कर क्या करोगे?

बताओ?
कुछ सोचा है?
क्या करोगे??

~trippy

Okumaya devam et

Bunları da Beğeneceksin

7.2K 1.4K 33
#1: For more than 500 days now! *Best Original Hindi & Urdu Shayari-Poetry Collection* ----------------------------- "You feel, I Write. You cry, I...
68 4 6
Random thoughts and lines to express all that you may relate to.. (in hindi)
1.1K 112 6
Short poems on my favourite cricketers from Indian Team... I hope you people will like it...
552 95 5
Rank #1 in #girl 15.04.2019 Assalamualaikum everyone!! This is the first time i am publishing my poetry and i'll be doing all my poetry soon. So her...