मासूम ये दिल

1 0 0
                                    


बेदाग़ तेरी तमन्ना
शोक से अनजाना
होनहार से बेख़याल
आस्था तेरी बेमिसाल
असीम सितम दिये तुजे ज़िन्दगी
फिर भी बेहिचक तेरी बंदगी
मासूमी-इ- दिल संभल जा ज़रा

मुसीबत तुझे टोके
या फिर किस्मत तुझे रोके
मनमानी सिर्फ अपनी चलाती
सोच हमारी फुसलाती
बातें ख़ुद की सुनती
अपने धुन पे गाती
मासूमी-इ-दिल संभल जा ज़रा

धड़कन के ताल पर
सहमे साँसों के तार पर
सुलगती अपनी इच्छा
कि तर्क भी रह गया कच्चा
नाज़ुक-इ-दिल तू कभी भूल से टूटे ना
उम्मीद-इ-दरया तेरे दामन की सूखे ना
मासूमी-इ-दिल संभल जा ज़रा

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Nov 07, 2020 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

मासूम ये दिलWhere stories live. Discover now