पुराने दिन (part 3)

10 1 0
                                    

थोड़ा घर का काम करके,
आसपास के सारे दोस्त ,
शाम को फिर से इकट्ठा हुआ करते थे।
फिर मिलकर हम,
बहुत से मैदानी खेल खेला करते थे।

फिर रात को, घर वालों की डांट सुनकर,
हम वापस आया करते थे
मॉडर्नाइजेशन से तब हम,
बहुत दूर हुआ करते थे 
लेकिन फिर भी,
हम सब बहुत खुश हुआ करते थे ।

  
~पूनम शर्मा

कुछ पुरानी बातें Where stories live. Discover now