ख़्वाबों में मुझको सजाकर तो देख

1 0 0
                                    

अचानक अनकहे यादों का ग़ुबार मन में उठने लगा हैं। मुद्दतों से ख़ामोश यादे चिंगारी की तरह जलने को बेक़रार हैं। फिर बरसों बाद तेरे प्यार के अहसास की खुशबु दिल में उड़ रही हैं और इसी अहसास में मैं तुम्हें अपने ख़्वाबों में महसूस करता जाता हु । कभी कभी युहीं यादों का सफ़र करना अच्छा लगता हैं। युही बिना सोचे तेरे प्यार के रास्तों पर फिसलना अच्छा लगता हैं। ये जानते हुये कि, प्यार के अनजान राहों पर ग़म बहोत हैं, पर ग़म की बिसात क्या जहाँ तुम्हारा साथ बहुत हैं। मेरी बातो को अपनी आँखों से पढ़ना बहुत है। यादो के सुनसान सफ़र में तेरी सारी बातें अब दिल में और भी गहराई से उतरने लगी हैं। यकीं कर मेरा, क्योंकि मेरे दिल की तन्हाई अब मोहब्बत में बदलने लगी हैं और ये असर इतना गहरा हैं कि बाज़ार की भरी सड़कें भी अब मुझे सुनी सुनी सी लगने लगी हैं।

https://www.lifometry.com/2021/02/blog-post.html

ख़्वाबों में मुझको सजाकर तो देख      Όπου ζουν οι ιστορίες. Ανακάλυψε τώρα