आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 37वे मैच एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) से 27 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हार कर आ रहा है राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले को जितने के इरादे से मैदान पर उतरेगी क्यों की राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी हार की हैट्रिक किसी भी हाल मे नही लगाना चाहेंगी वही बात करे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पिछले तीन मुकाबले जीतकर इस मैच में आया है चेन्नई की टीम अपनी का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी।
For More Information Click here:-
https://www.anilbhamu.com/2023/04/who-is-better-csk-or-rr.html
YOU ARE READING
https://www.anilbhamu.com/2023/04/who-is-better-csk-or-rr.html
Randomhttps://www.anilbhamu.com/2023/04/who-is-better-csk-or-rr.html
