Will You Be My Girlfriend?

By shreyakanodia77

10 0 0

A love story of a writer. Full of romance. Stubbornness, flirt, and innocence. More

WhatsApp Proposal

8 0 0
By shreyakanodia77

श्री scroll कर रही थी WhatsApp chats को। इतने सारे meesages में कोई भी chat ऐसा नहीं था जिसे खोलने का उसका मन करे। ना जाने उसके मन को किसका इंतज़ार था, जैसे कोई रोमांटिक फिल्म से निकल कर अभी बाहर आएगा और उसको Propose कर देगा।
  श्री, बेहद ख़ूबसूरत, रंग दुध से भी ज़्यादा सफ़ेद, काले बाल, तीखे नैन, भृकुटी भी मानो जैसे किसी कलाकार की बेमिसाल कारीगरी हो। उसपर उसका killer smile, सारे लड़कों को घायल कर देता है।उसके चाहने वाले बहुत है पर उसका दिल किसी पर आजाये वो अब तक मानो चाँद की तरह बादलों में छुपा है। तीखी नाक, होंठ भी जैसे इश्क़ का प्याला उसपे उसका गोल चेहरा, मानो उगता हुआ सूरज।
   श्री, को लिखने का बेहद शौक़ था, एक तो शायरा ऊपर से ख़ूबसूरत; a deadly combination.
Scroll करते-करते अचानक श्री ने देखा किसी का मैसेज आया है।
"Ohh! ये तो किसी राइटर का मैसेज है। शायद मेरी क़िताब की एंट्री के लिए आया होगा। अम्म, डीपी तो बहुत सही लग रही इसकी, सफ़ेद शर्ट, spikes वाले बाल, ऊपर से चश्मा, और ये frenchie, कुछ बात तो है। चलो पूछ ही लेती हूँ!"
    "Hi, how may I help you?" श्री ने आख़िर मेसेज कर दिया था। अब इंतज़ार था उसके देखने का। वो वापिस अपने फ़ोन में बिजी l हो गई, Spotify को ऑन किया और गाना सुनने लगी earplugs लगा के। जोकि उसका favorite काम था। अब रात के बारह बजे उम्मीद भी क्या कर सकते कि किसी अजनबी का मैसेज तुरंत आ जाएगा। उसका तकिये पे लेटना, और बालों का उसके गालों को चूमना, उसी दौरान उसका हाथों से बालों को कान के पीछे दबाना, शायद ही कोई होगा जो उसपे फ़िदा ना हो जाए।
    "हे" इतने में नोटिफिकेशन आया। श्री ने ओपन किया मैसेज। "I hope I'm not disturbing you, by the way I'm Aniket. And want to get my write-up published in your book. So may I have the details."
"उफ्फ, साँस तो ले ले!" अनिकेत का मैसेज देख कर श्री को वो काफ़ी overrated लगा। जो एक साथ इतना कुछ लिख दिया जैसे आज ही पद्मश्री ले के जाएगा।

Continue Reading

You'll Also Like

3.2M 204K 90
What will happen when an innocent girl gets trapped in the clutches of a devil mafia? This is the story of Rishabh and Anokhi. Anokhi's life is as...
595K 50.8K 31
"Excuse me!! How dare you to talk to me like this?? Do you know who I am?" He roared at Vanika in loud voice pointing his index finger towards her. "...
758K 77.8K 28
ููŠ ูˆุณุท ุฏู‡ู„ูŠุฒ ู…ุนุชู… ูŠูˆู„ุฏ ุดุฎุตู‹ุง ู‚ุงุชู… ู‚ูˆูŠ ุฌุจุงุฑู‹ ุจุงุฑุฏ ูŠูˆุฌุฏ ุจุฏุงุฎู„ ู‚ู„ุจู‡ู ุดุฑุงุฑุฉูู‹ ู…ูู†ูŠุฑุฉ ู‡ู„ ุณุชุตุจุญ ุงู„ุดุฑุงุฑุฉ ู†ุงุฑู‹ุง ุชุญุฑู‚ ุงู„ุฌู…ูŠุน ุฃู… ุณุชุจุฑุฏ ูˆุชู†ุทูุฆ ู…ุงุฐุง ู„ูˆ ุชู„ูˆู† ุงู„ุฃ...
3.6M 152K 61
The story of Abeer Singh Rathore and Chandni Sharma continue.............. when Destiny bond two strangers in holy bond accidentally โฃ๏ธ Cover credit...