तसव्वुर (Urdu Poetry)

By _aria__writes

9.9K 665 51

किस गुल से हुस्न टपकता है किस खुश्ब की रवानी रहती है तेरे नर्म होंठो की अरक हर गुलशन की कहानी कहती है ... More

Na ham jane, na tu jane
End of love
rahne de
अब कितना और
मोहब्बत हो गई
रात भर
क्यूं नहीं?
तेरी नजरें
पलके बिछाएं या...
तू जब चाहे आजमा ले
भटके दर बदर
tu phir mile
आजाद किया जाए...
आदम खुदा से...
ये महर ओ मह.....
जब सहबा-ए-कुहन...
तलाश है
नज़र मिली....
इश्क़ मेरा....
तो फिर कुछ नहीं
इश्क़
क्या करें?
तार तार
कयामत की रात
बेसबर सी सांस है
तो बात हो
तुम
है गरज़ तुझको
बस इतनी सी
एक दिल
इंतज़ार
क्या तुम्हें.....
chal mere
अगर यक़ीन
ना मुलाक़ात
इज्ज़त-ए-नफ़्स
दर्द में है

बिखरे जो अभी

137 21 2
By _aria__writes

बिखरे जो अभी तो फिर समेटे नहीं जायेंगे
ये ख़्वाब जो टूट रहे हैं फिर देखे नहीं जायेंगे

तुम जो यूं मुकर रहे हो, तो तुम्हारी ना ही सही
हममें भी कुछ अना है, तेरे कदमों पे नहीं जायेंगे

फिर मलाल भी रहा तेरे हिज़्र का अगर
हम मलाल में ही मर जायेंगे, तेरे दरवाज़े ही नहीं जायेंगे

तमन्ना-ए-दीदार आख़िरी ख्वाहिश भी 'गर रही
दिल में दफ़न कर लेंगे, तुझे देखने नहीं जायेंगे

अंज़ाम-ए-इश्क़ भी यूं गज़ब का रहा....
'गर फिर मिली ज़िंदगी तो इश्क़ में नहीं जायेंगे

Aria
................

Continue Reading

You'll Also Like

9.9K 665 38
किस गुल से हुस्न टपकता है किस खुश्ब की रवानी रहती है तेरे नर्म होंठो की अरक हर गुलशन की कहानी कहती है ........ (जब सहबा ए कुहन....) और जबसे सुना है उ...
23.3K 1.9K 200
🎖#3 in Poetry as on 25th April '22. Check out my collection of urdu and hindi two liners & poetry which are an amalgamation of emotions that floods...
187 37 13
nothing just written something plzz go inside and check it
2.8K 326 26
बांध रखा था दिल ने तुझे अपने भीतर यू ही कहीं आज जो तूने उड़ान भरी है अब रुकना है कभी नहीं अब रुकना है कभी नहीं उड़ान - हिन्दी पंक्तियों का एक समूह