Jaane Kyu Hua Paytm Paymaints...

By karmaastro

5 0 0

विजय शर्मा ने Paytm की शुरुआत साल 2010 में नोएडा से किया था और Paytm Payments Bank 28 नवंबर 2017 में किया था।... More

Untitled Part 1

5 0 0
By karmaastro

Paytm नाम भारत के हर एक व्यक्ति के दिमाग में जरूर होगा। क्योंकि Paytm भारत का पहला मोबाइल पेमेंट सर्विस है, जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति किसी को भी QR कोड के जरिए पेमेंट्स कर सकता था। Paytm की शुरुआत विजय शेखर शर्मा ने की थी, जो एक भारतीय उद्यमी है। उन्होंने Paytm को भारत के बाजार में उतारा था। इनका जन्म 15 जुलाई 1978 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुआ था। विजय शर्मा ने Paytm की शुरुआत साल 2010 में नोएडा से किया था और Paytm Payments Bank 28 नवंबर 2017 में किया था। और साल 2021 नवंबर 08 को Paytm IPO का लॉन्च किया था।

विजय शर्मा ने जब Paytm Payments Bank की शुरुआत की थी तब 28 नवंबर थी और साल 20210 था। उस समय गुरु की दशा राहु की अंतर्दशा चल रही थी, जिस कारण गुरु चांडाल योग/ Guru Chandal Yoga का निर्माण हुआ था। ज्योतिष में गुरु चांडाल योग को अच्छा नहीं माना जाता है, क्योंकि गुरु और राहु में शत्रुता का भाव है। और गुरु राहु की युति धन की हानि करता है। साथ ही Paytm Payments Bank की शुरुआत ज्येष्ठा नक्षत्र में किया गया था जो मूल का चौथा चरण होता है। मूल नक्षत्र में किया गया कोई भी कार्य फलित नहीं होता है और इसका प्रभाव आपको आगामी वर्ष में देखने को अवश्य मिलता है।

ऐसा ही Paytm IPO को लॉन्च करते वक्त विजय शर्मा ने गलती की थी। जब Paytm IPO को लॉन्च किया गया था तब दिनांक 08 नोवेंबर और साल 2021 था। तब केतु की दशा शनि का अंतर्दशा चल रही थी और मूल नक्षत्र का चौथा चरण था। केतु और शनि की युति से धन हानि होता है साथ ही साथ कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड सकते है। ज्योतिष कार के अनुसार इन गलतियों के कारण आज यह सब विजय शर्मा को देखना पड रहा हैं।


एक अच्छा ज्योतिष कार कहता है कि, आप जब कोई शुभ कार्य करें तो वह शुभ समय पर ही करें चाहें व व्यापार हो, संपति की लेन देन हो, विवाह हो, गृह प्रवेश हो अथवा कोई अन्य शुभ कार्य हो। डॉ. विनय बजरंगी देश के एक प्रसिद्ध ज्योतिष कार है जो, आपको किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ समय व आपकी समस्या हल करने के लिए उत्तम ज्योतिष उपाय बता सकते हैं। ये व्यापार ज्योतिष/Business Astrologyका उपयोग कर आपको व्यापार के लिए उत्तम नाम, व्यापार के शुरुआत के लिए शुभ समय, आपके लिए व्यापार अच्छा रहेगा या नहीं, या आपको कौन सा व्यापार करना चाहिए, आपके लिए व्यापार पार्टनरशिप में करना बेहतर होगा कि नहीं और व्यापार से जुड़े अन्य निर्णय लेने में मददगार साबित हो सकता हैं।

यदि आप डॉ. विनय बजरंगी से व्यापार से जुडे कोई भी समस्या का हल प्राप्त करने के हेतु परामश प्राप्त कराना चाहते है तो इस 9999113366 पर संपर्क करें अथवा इस लिंक पर जाकर आज ही ऑनलाईन परामश प्राप्त करें।

Continue Reading

You'll Also Like

1.5M 129K 62
RATHOD In a broken family, every person suffers from his insecurities and guilt. Successful in every field but a big failure when it comes to emotio...
132K 4.2K 35
Nollani is a 21 year old student, she has a big personality that only the closest know. She's very independent but very deep down wants a mommy to de...
31.5K 831 28
─────── you got me down on my knees it's getting harder to breathe out . . . ──────────────── 𝑰𝑵 𝑾𝑯𝑰𝑪𝑯 . . . 𝐜𝐡𝐫𝐢𝐬 𝐬𝐭𝐮𝐫𝐧𝐢𝐨𝐥𝐨 ha...
305K 9.2K 78
(Fixed/Fan-TL) Top idol group Stardust, whose members disappear like dust. The group that used to have seven members ends with four members... "Is...