तसव्वुर (Urdu Poetry)

By _aria__writes

10K 665 52

किस गुल से हुस्न टपकता है किस खुश्ब की रवानी रहती है तेरे नर्म होंठो की अरक हर गुलशन की कहानी कहती है ... More

Na ham jane, na tu jane
End of love
rahne de
अब कितना और
मोहब्बत हो गई
रात भर
क्यूं नहीं?
तेरी नजरें
पलके बिछाएं या...
तू जब चाहे आजमा ले
भटके दर बदर
tu phir mile
आजाद किया जाए...
आदम खुदा से...
ये महर ओ मह.....
जब सहबा-ए-कुहन...
तलाश है
नज़र मिली....
इश्क़ मेरा....
तो फिर कुछ नहीं
इश्क़
क्या करें?
तार तार
कयामत की रात
बेसबर सी सांस है
तो बात हो
तुम
है गरज़ तुझको
बस इतनी सी
एक दिल
इंतज़ार
chal mere
बिखरे जो अभी
अगर यक़ीन
ना मुलाक़ात
इज्ज़त-ए-नफ़्स
दर्द में है

क्या तुम्हें.....

200 18 0
By _aria__writes

~~~~~~~~

क्या तुम्हे फिर महसूस होगा, लफ्जों में खुद को जो हम कह जाएं?
सर-आंखों पर तुमको बिठा दें, आंखों मे आंसू तेरे फिर ना आए....

दीवानगी की हद मेरी देखो, बढ़ते-बढ़ते यूं बढ़ गया है,
बेचैनियों का आलम है जो ये, दर्दों का मंज़र दिल से ना जाए....

क्या थी खता क्या गुनाह था हमारा, हमको सजाएं ये जो मिली है?
ना मिल सके हम ना दीदार हो अब, ख़्वाबों में भी तेरा चेहरा ना आए....

तुमसे बिछड़ कर ना हम जी सकेंगे, तुम्हें देखे बीन है ना मरना गवारा,
मुकम्मल ही ना हों ये रस्में हिज़र की, थम जाए या ये पल ही ना आए....

Continue Reading

You'll Also Like

5.5K 1.9K 200
Urdu/Hindi Poetry.... Cover credit goes to @marinesaigon999 These are my own post! My own creation! Do not copy!
466 8 7
Rashmirathi (Rashmi: Light (rays) Rathi: One who is riding the chariot (not the charioteer)) of light is a Hindi epic written in 1952, by the Hindi p...
1K 123 13
Collection of my shayaris..... Likha bade pyar SE hai, kripya pyar SE padhe. 😋😋😋😋😋😋😋
224 49 16
nothing just written something plzz go inside and check it