नादान सी पंक्तियां

By its_poonam

387 54 1

hindi poetry More

1. एक उम्मीद
3. सुकूं: एक तालाश
4.हम कहां जा रहे हैं
5. कलम और मेरी कुछ बातें
6. आसमां के रंग
7. एक इंतजार भरी शाम
8.इन दुखों का मैं क्या करूं
9.बादलों का ये रूप
10. एक उलझन ऐसी भी
11.समय और हम
12.एक ऐसी रात थी

2.एक अंतिम सच

46 5 1
By its_poonam

चार लोग जिंदगी में कभी काम नहीं आएंगे
जिस दिन जिंदगी खत्म होगी
बस उस ही दिन चार लोग तुम्हें उठाएंगे
तुम्हारे शरीर को जलाकर,
बचे हुए अवशेषों को नदी में बहा आएंगे
बस उस एक दिन के लिए,
आप उन चार लोगों का बोझ जिंदगी भर उठाएंगे ।

पूरी जिंदगी लोग बस तुम्हारी बुराइयां ही दिखाएंगे
पर उस एक दिन थोड़ी अच्छाइयां भी गिनवाएंगे
लोग तुम्हें जिंदगी भर आजमाएंगे
बस उस एक दिन , तारीफ करके जाएंगे
कुछ तो रोने का भी नाटक करते हुए आएंगे
तो कुछ ,सच में अपने आंसू ना रोक पाएंगे
पूरी जिंदगी कभी हाल भी नहीं पूछा होगा जिन्होंने
उस दिन वह सब भी आएंगे
उस अंतिम दिन ,
तुम्हें शमशान भी बड़ा सजा कर लेकर जाएंगे

कुछ दिनों बाद,
सब अपने-अपने कामों में फिर से व्यस्त हो जाएंगे
तुम्हारा चेहरा , आवाज ,
अक्सर सब भूल जाएंगे
अगर कहीं तुम्हारा वहां तक का सफर सही रहा
तो ही तुम्हें कुछ लोग याद रख पाएंगे।
                                     ~पूनम शर्मा

Continue Reading

You'll Also Like

157K 7.3K 54
saudade; a nostalgic longing for something or someone that was loved and then lost, with the knowledge that it or they might never return; "the love...
92 8 7
This is a Hindi poetry.
189 43 19
This book is filled with poems, shayaris and some quotes that are written by me. ( Only Hindi ) I need your support and love 🌷✨
1K 395 10
Enjoy the syaries....