सिला-ए-दिलगि

By ManshaBhasin8

4.4K 760 1.1K

लोग दिल से दिल लगा लेते है , सिला-ए-दिलागी में कई ज़ख्म दिल में पा लेते है, उसी दिलागी के कुछ पैगाम सुनो, मैन... More

जादू सा
हमारी प्रीति
आशिक़ -आहिल
कैसे करू
आखिर ऐसा
क्या हुआ
क्या फ़ायदा
दिल कहता है
फिर क्यों
उस बेवफा
वो गम देकर
करे तो कसे करे
ये तुमने
इश्क़ के नाम
इज़हार
मोहब्बत उनकी
हसी तो
प्रेम
मेरे ज़हेनासीब
मेरे चाँद
काश!
मेरी प्रियसी
माफ़ी
लगता है
मासूमियत
note
मुझे ज्ञात न था
सिखाया ही ना
ही पड़ा है
ही प्रयाप्त है
आज मिला है
मैं उसे
तुम्हे पाया
note
पिया रंग
मेरा भय
आपके इस अपमान ने
ये तो होना ही था
जब तक
तुम मोहब्बत
तू क्या ही जाने
ये कैसी मानवता है
अंतर
तुम केवल
प्रयास
आज मन है
मदहोश
मेरे रहबर
जन्नत - जेहनुम
महत्वपूर्ण
मेरे हमनफज़
वो प्यार
क्या पा लिया
प्रीत क्या है
वो है मोहोब्बत
जिसको हमने चाहा
बड़ा दर्द
वो कसक
ऐतबार
हमसफर
चल मैं
उस से
बर्बाद
फन्हा
तुझ से प्यार
गम
मेरी
मेरा
ये किया किसने
क्यों
कर दिया
हसीन थी
मोहताज़
रिहा
गुनाह
इंतज़ार
अधूरे
कैसे मनाऊं
कहते हो
लकीरों
बताओ तो ज़रा
किसे याद करे
ज़िंदगी

भगवान बचाए

55 12 59
By ManshaBhasin8

भगवान बचाए ऐसे आदमी से जो भरी महफ़िल इज़हार करते है ,

भगवान बचाए ऐसे मानव से जो नज़रों से दिल का शिकार करते हैं,

भगवान बचाए मेरे यार की उन दिलकश बाहों से जो दुनियां से छुपा स्वर्ग का द्वार खोला करते हैं,

भगवान बचाए हमे हमारे प्रिय से जो तीर - तलवार छोड़ अंदाज़ - ए -जुबां से वार किया करते हैं,

भगवान बचाए हमे इस जोनूनियत-ए-इश्क़ से जो सरताज-ए-जहां को भी फकीर बनाया करते हैं,

भगवान बचाए हमे उस आलम-ए-रोज़ से जहा दो दिल चार हुई अखियों के बंधन से बंध जाया करते हैं ,
भगवान ही बचाए,

अब तो बस वो ईश्वर ही बचाए ।

Continue Reading

You'll Also Like

42 10 5
I write shayaris in my free time. This is the collection of all the best ones I've written Hope you like it and please do let me know in the comme...
32.5K 2.8K 54
The title says it all ! Just give this book a chance to fill your heart will emotions . ________________________________________ Languages : ● Engli...
378 41 9
मेरी पहली हिंदी कविताओं का संग्रह। कविताओं के किसी भी तरह के आलोचनाएं अमांत्रित है।
175 37 13
nothing just written something plzz go inside and check it