सिला-ए-दिलगि

By ManshaBhasin8

4.3K 757 1.1K

लोग दिल से दिल लगा लेते है , सिला-ए-दिलागी में कई ज़ख्म दिल में पा लेते है, उसी दिलागी के कुछ पैगाम सुनो, मैन... More

जादू सा
हमारी प्रीति
आशिक़ -आहिल
कैसे करू
आखिर ऐसा
क्या फ़ायदा
दिल कहता है
फिर क्यों
उस बेवफा
वो गम देकर
करे तो कसे करे
ये तुमने
इश्क़ के नाम
इज़हार
मोहब्बत उनकी
हसी तो
भगवान बचाए
प्रेम
मेरे ज़हेनासीब
मेरे चाँद
काश!
मेरी प्रियसी
माफ़ी
लगता है
मासूमियत
note
मुझे ज्ञात न था
सिखाया ही ना
ही पड़ा है
ही प्रयाप्त है
आज मिला है
मैं उसे
तुम्हे पाया
note
पिया रंग
मेरा भय
आपके इस अपमान ने
ये तो होना ही था
जब तक
तुम मोहब्बत
तू क्या ही जाने
ये कैसी मानवता है
अंतर
तुम केवल
प्रयास
आज मन है
मदहोश
मेरे रहबर
जन्नत - जेहनुम
महत्वपूर्ण
मेरे हमनफज़
वो प्यार
क्या पा लिया
प्रीत क्या है
वो है मोहोब्बत
जिसको हमने चाहा
बड़ा दर्द
वो कसक
ऐतबार
हमसफर
चल मैं
उस से
बर्बाद
फन्हा
तुझ से प्यार
गम
मेरी
मेरा
ये किया किसने
क्यों
कर दिया
हसीन थी
मोहताज़
रिहा
गुनाह
इंतज़ार
अधूरे
कैसे मनाऊं
कहते हो
लकीरों
बताओ तो ज़रा
किसे याद करे

क्या हुआ

76 20 20
By ManshaBhasin8

क्या हुआ अगर ये सुबह है तो
क्या हुआ अगर इस पल के बाहर भी एक दुनियां है तो
क्या हुआ अगर आपके ज़ख्म गहरे है तो
क्या हुआ अगर हमारे दर्मियां ये मुल्क है तो
क्या हुआ अगर आप इस जहां के सुल्तान है तो,

एक बार हमारी आंखों में झांकिए तो क्या पता आप दुनिया भुला दे
एक बार हमारी ओर देखिए तोह शायद आपके हर ज़ख्म का मरहम मिल जाए
एक बार हमारा होकर तोह देखिए शायद दो मुल्क भी झुक जाए
एक बार हमारे पास आकर तोह देखिए शायद आप इस जहां के क्या उस जहां के भी सुल्तान बन जाए

Note :- this poem is inspired from a Poem @magicallovely wrote in her book bride of sultan : the bleeding rose so alot of the credit goes to her many of my poems are inspired by her work I respect and love her a lot bhagwan usse bohot sara success de and I don't want to steal or disrespect her work hence this long ass note

Continue Reading

You'll Also Like

25.4K 1.2K 87
Shayra ke shayraane andaaz! ❤️🌠 One stop for all kinds of Shayaris to soothe (or torture) your senses. Happy Reading! --------------------------- No...
11.8K 328 73
कुछ कविताएँ कुछ शायरी ,कुछ जिंदगी की बातें ,जिनको पढकर आप अच्छा महसूस करेंगे
344K 12.9K 88
Bhoomi, a 25 year old chemistry lecturer unwillingly marries Rajiv through an arranged marriage set up but hates him for the past that she shares w...
86 2 7
This is a Hindi poetry.