कावेरी और मोहित

By Desi_Lekhak

8.1K 38 2

यह कहानी कावेरी की है और कैसे वह मोहित को मिली और कैसे वह दोनों एक हो जाते हैं। More

1
2
4
5
6
7
8
9
10
11
12

3

729 2 0
By Desi_Lekhak

कहानी अब तक:
कावेरी बेंगलुरु से गोवा बिकनी में घूमने के लिए आई है और उसे लोगों का उसके शरीर पर घूमना पसंद आता है। कावेरी दो बीयर की बोतल लेकर टेबल पर बैठ जाती है और कुछ देर में रिया टेबल ढूंढते हुए कावेरी के सामने वाले कुर्सी पर बैठ जाती है और दोनों बातचीत करने लगते हैं। रिया वह अक्सर गोवा आती है और यहां उसका एक बॉयफ्रेंड है जो कि रशियन है।

अब आगे पढ़े:

रिया और मैंने कुछ और बातचीत की।

Pic above: Riya(25)

रिया ने बताया कि उसे अच्छा लगा कोई और एक इंडियन लड़की मॉडर्न विचार की है , यहां उसकी तरह गोवा में घूमने आए हैं।

उसने शायद इसलिए कहा क्योंकि मैंने बिकनी पहनी है। वरना मैं अंदर से तो एक खानदानी लड़की ही हूं☺️।

फिर हमने कुछ और डिस्कस किया कि कैसे बिकनी पहनना अच्छा लगता है और मर्दों की नजर शरीर पर आ जाने से अंदर तितलियां दौड़ती है। उसने भी अपना बहुत अनुभव बताया कि कैसे उसे लोगों का उसके कमर , जांघ इत्यादि पर घूरना अच्छा लगता है।

उसने बताया कि Boris के भाई   Slantimir ka यहां पर एक होटल बिजनेस है। रिया और Boris उसी होटल के रूम में stay kar रहे हैं।

Pic above: Boris (27)
फिर उसने मेरे बारे में भी पूछा कि मैं कहां रहती हूं और क्या करती हूं । तो मैंने बता दिया। उसने पूछा कि क्या मेरी कोई बॉयफ्रेंड है या कोई फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स?।

तो मैंने ना  बोल दिया और उसे समझ में आ गया कि मैं अभी भी एक वर्जिन हूं।

मैं अपने बारे में उसे कुछ ज्यादा ही बताने लगी और मुझे लगा कि यह सब दो बीयर पीने का असर है। 

रिया आश्चर्यचकित हो गई कि मैं अभी कुमारी हूं और कहां कि मुझे अपनी लाइफ का मजा खुल कर लेना चाहिए और उसने पूछा कि अगर मैं चाऊ तो वह मेरे लिए एक गोरा रशियन लड़का अरेंज कर लेगी कुछ दिनों के लिए।

फिर उसकी यह ऑफर सुनकर में शर्मिंदा हो गई और उसे ना  कह दिया।

उसने मुझे दिलासा दिया कि मुझे नहीं घबराना है। और कहां की  लड़के मुझे बहुत अच्छा महसूस करेंगे और मेरी जरूरत  पूरे करेंगे।

और रिया ने कहां की Boris के भाई Slantimir के साथ उसने अपनी एक neighbour Rinky को सेट करवाया है और वह दोनों अभी भी उनके होटल के रूम के अंदर ही है। और उनका होटल यह बीच के बाजू पर ही है। और वह कल रात रूम के अंदर जाने के बाद अभी तक दोनों बाहर नहीं आए हैं 🤭।

रिया टेबल पर आगे झुक के मुझे धीरे से बोली कि रिंकी कल रात तक एक वर्जिन थी 😉, और उसकी पहली बारी बहुत लंबी चली है❤️।

रिया ने कहा कि बस वह मुझे बताना चाहती थी कि मैं क्या मिस कर रही हूं🤫।

🌟🌟🌟
To be continued...

मैं जानती हूं कि Mohit की एंट्री अभी तक कहानी में नहीं हुई और आप उत्सुक  है मोहित को जानने के लिए बस कुछ और देर वेट कीजिए।
अगर श्रंखला की अब तक कहानी पसंद आया हो तो मुझे प्लीज फाइव स्टार रेटिंग दें🌟🌟🌟🌟🌟।

और मुझे जरूर फॉलो करें।

सबको नमस्कार❤️
मेरा नाम निर्जिता है✍️,

और मुझे पसंद आएगा  अगर आप मुझे रिव्यू में सुझाव देंगे, इससे मुझे प्रोत्साहन मिलेगा।

Aap sabko khoob Sara pyar.😘😘😘

Continue Reading

You'll Also Like

12.3K 48 4
Hello Friends . Main Hu Seema . Yeh kahani meri khud ki hai Jo me khud hee likh ne wali hu . Wese meri kahani bas choti si Hai par mere liye meri jin...
111K 6.4K 101
The story is based on the relationship of two brothers who are poles apart from each other. One is responsible towards his family and his career and...
120K 1.5K 7
Heavy hindi smut down there
134K 11.7K 47
so these story is about tejran when they met in biggboss but with lot of different imaginations and how they will be together and stand by each other...