Papa (पिता)

7 1 0
                                    

माना कि वो थोड़ा सख्त है ,
पर फिक्र तुम्हारी बोहोत करता है।

माना कि वो थोड़े पुराने जमाने का है ,
पर विश तुम्हारी सारी पूरी करता है।

माना की वो थोड़ा शांत रहता है ,
पर तकलीफ तुम्हारी सारी समझता है।

माना की वो अब थोड़ा बूढ़ा होने लगा है ,
पर आज भी तुमसे सुंदर दिखता है।

माना की वो जिंदगी भर साथ नहीं रहेगा ,
तभी तो तुम्हें जिंदगी जीना सिखाता रहता है।

वो भले ही लाख मुसीवतो से घिरा हो ,
पर हमेशा मुस्कुराता रहता है।

वो कभी जताता नहीं....पर प्यार तुमसे बेहद करता है।

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Jan 02 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

Father/पिता/DadWhere stories live. Discover now